लखीसराय.
किऊल रेलवे के उत्तरी भाग स्थित रेलवे कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. रेल कर्मियों को पानी नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलकर्मियों का आरोप है कि आइओडब्ल्यू की मनमानी के कारण उनलोगों को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले तीन चार दिनों से इस तरह की परेशानी बरकरार है. पानी समय पर नहीं होने के कारण उन्हें दूसरे लोगों का सहारा लेना पड़ता है. कर्मियों को ड्यूटी जाने के लिए पानी नहीं मिलने के कारण लेट लतीफ हो जाते हैं. जिससे कि उन्हें सीनियर को डांट-फटकार सुननी पड़ती है. इस संबंध में आइओडब्ल्यू अधिकारी रंजय कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण पानी की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है. जल्द ही इसे ठीक कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

