लखीसराय.
जिले के दो विधानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा के उम्मीदवारी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, हालांकि लखीसराय विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सह सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की उम्मीदवारी तय मानी जा रही. वहीं विपक्ष पार्टी सत्तारूढ़ दल को मात देने के लिए उम्मीदवारी को लेकर फूंक-फूंककर कदम रखना चाह रही है. दोनों विधानसभा से सबसे अधिक हॉट सीट सूर्यगढ़ा बना हुआ है. इस विधानसभा से प्रह्लाद यादव के पार्टी छोड़ने से यह सीट काफी चर्चित हो गया है. वहीं राजद इस सीट को लूज नहीं करना चाह रही है. इसलिए उम्मीदवारी को लेकर कुछ भी राज नहीं खोल रही है. फिलहाल तो अपनी उम्मीदवारी तय कराने के लिए स्थानीय दोनों दल के नेता पटना पार्टी प्रधान कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बीजेपी की लखीसराय विधान सभा से उम्मीदवारी तय होने के बाद सूर्यगढ़ा जेडीयू के थैला में गिरना तय माना जा रहा है. वहीं सूर्यगढ़ा से राजद का सीटिंग सीट होने के कारण लखीसराय कांग्रेस उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन डिप्टी सीएम के सामना करने को लेकर ठोस उम्मीदवार की तलाश में विपक्ष है, हालांकि जितनी मुंह उतनी तरह की चर्चा चल रही है. पार्टी के कुछ लोगों द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्र पहुंच कर फीडबैक भी लिया गया है. राजनीति गलियारे में चर्चा है कि आठ अक्टूबर तक कौन बनेगा पार्टी उम्मीदवार का फैसला आ सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

