बड़हिया. नगर क्षेत्र में मंगलवार की शाम से बुधवार तक आवारा कुत्तों का आतंक बना रहा. शहर के विभिन्न इलाकों में घूम रहे इन कुत्तों ने राहगीरों पर अचानक हमला कर दिया, जिससे करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में कराया गया. घायलों में फदरपुर निवासी अभिराम कुमार, कोठवा निवासी विष्णु देव महतो, गढ़टोला के मुकेश सिंह, चुहरचक की लक्ष्मी कुमारी, बड़हिया नगर के हिमांशु कुमार, राहुल कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, रामनंदन सिंह और अनुराग कुमार समेत कई अन्य लोग शामिल हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये कुत्ते झुंड बनाकर घूमते हैं और अचानक राहगीरों, स्कूली बच्चों व बाइक सवारों पर हमला कर देते हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है. शाम ढलते ही लोग घरों से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं. क्षेत्रवासियों ने नगर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद को जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

