शहर के लाली पहाड़ी पर पतंजलि की ओर से प्रारंभ की गयी योग कक्षा
लखीसराय. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट लखीसराय व लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के संयुक्त तत्वाधान में जिले के ऐतिहासिक स्थल लाली पहाड़ी पर रविवार को योग कक्षा की शुरुआत की गयी. यह योग कक्षा नियमित रूप से अब प्रत्येक रविवार को प्रातः छह बजे लगायी जायेगी और उल्लेखनीय उपस्थिति होने पर इसे प्रतिदिन लगाये जाने की भी बात कही गयी. इसका उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक सह राधे हॉस्पिटल के निदेशक डॉ कुमार अमित, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार भारती, जिला प्रभारी नाथ अमिताभ, लायंस क्लब के अध्यक्ष सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट लखीसराय के संगठन मंत्री प्रो मनोरंजन कुमार एवं सह जिला प्रभारी ज्वाला जी ने संयुक्त रूप से किया. योग कक्षा के प्रथम दिन आयोजित मुख्य शिक्षक प्रशिक्षण में जिले के योग शिक्षकों को सफलता प्राप्त होने के पश्चात प्रमाण पत्र भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संरक्षक डॉ कुमार अमित द्वारा दिया गया. योगाभ्यास के उपरांत ट्रस्ट ने अपनी मासिक बैठक में यह निर्णय लिया कि इसी माह लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के साथ मिलकर शृंगी ऋषि धाम में भी योग कक्षा व शिविर प्रारंभ किया जायेगा. पतंजलि योगपीठ से पूर्णकालिक योग शिक्षण प्राप्त ज्वाला जी ने उपस्थित सभी लोगों को योग को करवाया तथा सभी प्रकार के योग क्रियाओं की जानकारी दी. मौके पर डॉ कुमार अमित ने बताया कि निरोग रहने के लिए योग करते रहना अत्यावश्यक है. प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन विशेषकर सुबह में योग क्रिया करनी चाहिए. जिससे उनका तन व मन दोनों ही स्वस्थ रहेगा. वहीं अरविंद कुमार भारती ने विभिन्न पौधों एवं जड़ी बूटी के बारे में चर्चा की एवं उसके बारे विस्तार से उपस्थित लोगों को जानकारी भी दी. जबकि संगठन की ओर से पतंजलि के जिला योग प्रभारी विनोद जी, युवा प्रभारी विभीषण जी, आनंदी मंडल जी, दिलीप केवट, बड़हिया प्रखंड से रामनंदन जी, संवाद प्रभारी धर्मेंद्र जी, योग गुरु रंजीत कुमार , अनिल कुमार गिरधारी साव, घनश्याम प्रसाद, भोला गुप्ता, मनोज कुमार, मुस्कान कुमारी, राजनंदनी शाह, अमन कुमार, राजवीर शाह आदि उपस्थित थे. सभा के समापन में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने डॉ कुमार अमित, प्रो मनोरंजन कुमार एवं अरविंद भारती को अपने बहुमूल्य समय इस कार्यक्रम को देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

