लखीसराय.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी सीआरसी विद्यालय के प्रधान, बीडीओ, बीईओ के साथ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी. इस दौरान डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को प्रमुखता से करने का निर्देश दिया, और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के लिए 25 जून से 27 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतु शर्मा, डीपीआरओ पम्मी रानी, डीइओ यदुवंश राम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नैंसी मुर्मू, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका पिंटू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है