9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने की निर्वाचन कार्य की तैयारी की समीक्षा

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर गठित कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी/ नोडल पदाधिकारियों/ ईआरओ/ एईआरओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

मतदाता जागरूकता को लेकर दिये कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

जिले में कुल छह मॉडल मतदान केंद्र बनाने की कही बात

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर गठित कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी/ नोडल पदाधिकारियों/ ईआरओ/ एईआरओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीएम द्वारा महिला मतदाताओं की एवं नये मतदाताओं की संख्या की कमी पर चिंता व्यक्त की गयी. उन्होंने बताया कि जनसंख्या के आधार पर 18 से 19 वर्ष के लोगों की संख्या 5 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि 18-19 वर्ष के बीच नये मतदाताओं की संख्या की वृद्धि केवल 1.25 प्रतिशत है. डीएम द्वारा सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि जिले में कुल 11 ट्रांसजेंडर मतदाताओं की सूची तैयार कर उनके साथ बैठक करें. जिससे कि वे लोग मतदाता जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर सके. जिले में 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 5946 पायी गयी है, जबकि सौ से ज्यादा उम्र वाले 238 मतदाता है. नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों का ससमय प्रशिक्षण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा सभी बीडीओ एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जिले में अवस्थित पर्यटन स्थल की थीम पर मॉडल बूथ की स्थापना करने का निर्देश दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में कुल छह मॉडल मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधा की उपलब्धता, विधि व्यवस्था, जिले के सभी सीमा पर चेक पोस्ट की स्थापना एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी मो मुस्तकीम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू नाथ, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सितू शर्मा, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्राची कुमारी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के साथ सभी बीडीओ एवं सीओ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel