लखीसराय. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अंतिम न्यायादेश में एतद द्वारा सूचित करना है कि वर्ष 2025 में जिनका नाम प्रारूप सूची में शामिल है, परंतु एक अगस्त के प्रकाशित प्रारूप सूची में नाम सूची में शामिल नहीं है, वैसे निर्वाचक जिला अंतर्गत विधानसभा एवं मतदान केंद्रवार कारण सहित जिला निर्वाचन के बेवसाइट प्रकाशित कर दिया गया वे सभी निर्वाचक जो प्रारूप सूची में नहीं है. वह अपने एपिक नंबर से इस सूची में कारण सहित अपने प्रविष्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एक अगस्त 2025 को प्रारूप सूची सभी प्रखंड कार्यालय नगर निकाय कार्यालय एवं मतदान केंद्रों पर प्रकाशित कर दिया गया है. जिसके माध्यम से निर्वाचक अपने प्रविष्ट की जानकारी एवं सूचना प्राप्त सकते हैं. आपत्ति दावा के लिए आधार कार्ड लेकर कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

