21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने की मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों से अपील की. इसके साथ ही उनके द्वारा जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी नियुक्त करने की चर्चा की गयी है. बैठक में बताया गया कि शहर के अलावा गांव में भी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी नियुक्त होंगे. इसके साथ ही मोहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही गयी. किसी तरह के अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है. एसपी पंकज कुमार ने सभी थाना को अलर्ट करते हुए गश्ती बढ़ा देने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा है कि असामाजिक तत्व एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखकर उस पर त्वरित कार्रवाई करें. किसी तरह की घटना घटित होने कंट्रोल रूम को सूचना देने की बात कही गयी है. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार समेत सभी अंचलाधिकारी, सभी बीडीओ जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी लोग उपस्थित थे.

शांति और सद्भाव पूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का लिया गया निर्णय

लखीसराय. किऊल थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम त्योहार शांति एवं सद्भाव पूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया मो. इरफान भी मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से मुहर्रम त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने इस्लाम धर्मावलंबियों से त्योहार को गम और मातम के साथ उल्लास व सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए प्रेरित किया. लोगों से त्योहार के दौरान नशा सेवन से मनाही की गयी. किसी भी दूसरे धर्म को मानने वालों की भावना को आहत नहीं करने की नसीहत दी गयी. मुहर्रम त्योहार में ताजिया, पहलाम या जुलूस निकालने वाले समितियों एवं व्यवस्थापकों को थाना स्तर से हर हाल में लाइसेंस लेने को कहा गया. लाइसेंस नहीं लेने वालों के खिलाफ सख्ती बरते जाने व कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. त्योहार में जुलूस के दौरान अनुशासन एवं शांति व्यवस्था रखने के सख्त निर्देश दिये गये.

इस्लाम के नये साल की शुरुआती महीना है मुहर्रम

खगौर पंचायत की मुखिया नाजिका खातुन के मुताबिक मुहर्रम गम और मातम का महीना है. मुस्लिम धर्म मानने वालों के लिए मुहर्रम नये हिजरी है. जिसे हम सब नये साल के रूप में मनाते हैं. इसे नये साल के शुरुआती महीना मानते हैं. यह त्योहार बकरीद पर्व के बीस दिनों के बाद मनाया जाता है. यह महीना हम लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें