लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम द्वारा बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं की सूची सभी बूथ पर, सभी पंचायत सरकार भवन एवं प्रखंड कार्यालय में चिपका दिया गया है. साथ ही यह भी बताया गया कि बीएलए-टू के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित कोई भी दावा-आपत्ती अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. बैठक में यह भी बताया गया कि मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से उसमें ईवीएम मशीन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा, यह मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन अलग-अलग पंचायतों में घूम-घूमकर वहां के मतदाताओं को जागरूक करेगी. बता दें कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 दिनांक 25 जून 2025 से शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक सभी मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र जमा करना था. इसके बाद एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है. वहीं एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा आपत्ति की अवधि निर्धारित है. वहीं 25 सितंबर 2025 तक प्राप्त दावा/ आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा एवं अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची में अगर किसी का नाम शामिल नहीं है और वे योग्य मतदाता है तो फॉर्म 06 के साथ आवश्यक दस्तावेज देखकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इसी प्रकार किसी मतदाता के विवरणी में अशुद्धि को दूर करने के लिए फॉर्म 8 को भरा जा सकता है. बैठक में एसडीएम प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय अमित कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

