लखीसराय. समाहरणालय परिसर से सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सीटू शर्मा ने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के दो दो मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन डिजिटल एवं भौतिक रूप से मतदाताओं को परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता फैलाने को लेकर रवाना किया गया. साथ ही साथ सभी मतदान केंद्र भवनों पर इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब में कम से कम एक-एक बार ईवीएम डेमेट्रेशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

