23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी खेल भावना से प्रेरित होकर सर्वश्रेष्ठ कौशल का करें प्रदर्शन: डीएम

राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो अंदर-19 बालक वर्ग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल भवन में डीएम मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

लखीसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग व लखीसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो अंदर-19 बालक वर्ग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल भवन में डीएम मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त 10 सदस्य वाली निर्णायक मंडली की देखरेख में प्रतियोगिता शुरू हुआ. इसके पूर्व शहर के नया बाजार केआरके उच्च विद्यालय के मैदान से राज्य भर के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों के साथ जिला प्रशासन ने प्रभात फेरी निकाली. नगर भ्रमण करते हुए यह प्रभात फेरी जिला समाहरणालय के समीप स्थित गांधी मैदान में उद्घाटन समारोह स्थल पर जाकर समाप्त हुआ. सभी प्रतिभागी टीम ने अपने-अपने जिले की तख्ती लिये जय बिहार के जय घोष के साथ प्रभात फेरी में भाग लिया. उद्घाटन समारोह स्थल पर जिले के विभिन्न विद्यालय से पहुंची छात्राओं द्वारा नृत्य संगीत की विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. डीएम ने सभी सहभागियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जो बताता है कि फैसला ऑन द स्पॉट आपकी परफॉर्मेंस के आधार पर ली जाती है. पिछले साल का प्रदर्शन या जाति कुल से कोई मतलब नहीं रखता है. खेल से ज्यादा कोई समता मूलक और समालोची नहीं हो सकता है. लखीसराय को मेजबानी का मौका देने के लिए खेल प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी सहभागी खेल भावना से प्रेरित होकर सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे और खेल भावना के साथ ही परिणाम को स्वीकार करेंगे.

अंडर-19 बालक वर्ग राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी का राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा लखीसराय को मौका प्रदान करने पर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. एक तो राज्य स्तर पर पहली बार किसी खेल का आयोजन, ऊपर से शहर में प्रदर्शन निश्चित तौर पर युवाओं को खेल के प्रति आकर्षण पैदा करने का कार्य करेगा. ऐसे आयोजनों की आवश्यकता जताते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का यहां बड़े पैमाने पर युवा कार्यक्रम आयोजन की तैयारी है. प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, वरीय उपसमाहर्ता ओम प्रकाश सिंह, डीसीएलआर सीतू शर्मा, डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, शारीरिक शिक्षक सह उद्घोषक सुशांत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव बादल कुमार आदि उपस्थित थे.

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 28 जिले की टीम ले रही भाग

लखीसराय. प्रदेशस्तरीय स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर-19 बालक वर्ग में प्रदेश भर के 28 जिलों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, जिसमें से 21 से अधिक जिलों की टीमें लखीसराय पहुंच चुकी हैं. 150 से अधिक खिलाड़ी, उनके कोच और टीम प्रबंधक भी आयोजन स्थल पर उपस्थित हैं. इस आयोजन का पहला चरण जिला स्तर पर विभिन्न खेलों के माध्यम से संपन्न हुआ और दूसरे चरण में विभिन्न जिलों में प्रदेश स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन खिलाड़ियों के आगमन, आधार सत्यापन एवं पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न की गयी. प्रतिभागियों के ठहराव के लिए शहर के टाउन हॉल के समीप स्थित प्रशासनिक भवन में समुचित व्यवस्था की गयी है. जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए यह बताया कि लखीसराय जिले के लिए यह एक सम्मान की बात है कि उसे इस प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है. डीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल के विकास में उनकी पहल और निरंतर मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कार्यक्रम में माणिकपुर प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने विशेष लेजियम प्रदर्शन प्रस्तुत की, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel