27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल जीवन हरियाली दिवस पर जल संसाधन पर की गयी चर्चा

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया. जिला जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इस दिवस का आयोजन प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को एक नोडल विभाग द्वारा किया जाता है. इस माह यह आयोजन जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता, गंगा पंप नहर, प्रमंडल मुंगेर सूर्यग्रहा क्षेत्र द्वारा पेयजल संकट वाले क्षेत्रों के लिए गंगा जल आपूर्ति योजना विषय पर परिचर्चा की गयी. सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार के द्वारा जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र तथा उप विकास आयुक्त सुमित कुमार को नव पौध देकर स्वागत किया गया. स्वागत उपरांत उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को इस दिवस के परिचर्चा के विषय वस्तु से अवगत कराते हुए कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन के द्वारा सिंचाई योजना मानिकपुर, सूर्यगढ़ा नहर, मोरवे जलाशय, बन्नू बगीचा, कुंदर बराज, कजरा बराज, रामगढ़ कनाल बराज सिंचाई योजना एवं उसका कार्य, रखरखाव की जानकारी दी गयी. परिचर्चा में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा ओम प्रकाश सिंह, डायरेक्टर (एनइपी) डीआरडीए नीरज आनंद के साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel