लखीसराय. सदर प्रखंड के गढ़ी विशनपुर गांव में संजय सिंह के आवास पर क्षत्रिय महासंघ, लखीसराय के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता रवींद्र सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने संगठन मजबूती के लिए जोर देते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज में एकाग्रता एवं एकता की जरूरत है. जिसे एक-एक लोग आगे बढ़कर हमारी एकता की मजबूती प्रदान करेंगे. क्षत्रिय महासंघ एक दूसरे को अपने-अपने कार्य प्रभाव से मदद करें. संगठन की मजबूती के लिए साथ लेकर चलें. बैठक में रामदरश सिंह उर्फ मीना सिंह को बैठक बुलाने के अधिकृत किया गया. वहीं सुबोध सिंह ने कहा कि गढ़ी विशनपुर के राजपूत टोला में काली मंदिर में रामधुन का आयोजन 28 अगस्त का होगा. जिसमें सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया. बैठक में अमित कुमार, अनिल सिंह ने भी अपनी राय व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

