लखीसराय. जिला क्षत्रिय महासभा की बैठक हलसी प्रखंड के सिंहपुर गांव के एक विद्यालय में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त थानाध्यक्ष केदार सिंह ने की. जबकि संचालन रामदरस सिंह उर्फ मुन्ना भैया ने किया. बैठक में क्षत्रिय महासभा के लोगों ने कहा कि अलग-अलग जगहों अभी तक कई सभा की जायेगी. जिसमें सबसे अधिक महासभा से लोगों को जोड़ने की मांग उठी साथ ही महासभा को मजूबती एवं टिकाऊ बनाने के लिए रणनीति तय करने की बात कही गयी है. बैठक में बिहटा में तैयार एयरपोर्ट का बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम रखने का सपोर्ट करने की बात कही गयी. बैठक में कहा गया कि हम जिस समाज से आते हैं उस पर हमें गर्व है. हमलोग किसी भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. बैठक में गढ़ी बिशनपुर, सिरखिंडी, राता, सिंहपुर, कल्याणपुर, धीरा, रामगढ़ चौक समेत अन्य गांव के क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुआ. मौके पर सुमन कुमार, राजेश सिंह, अमित कुमार, रूपेश सिंह, संतोष कुमार, उमाकांत सिंह, रंजय सिंह, मनोज सिंह, विक्की सिंह, जीतू सिंह, मनीष कुमार, आनंद मोहन, सुमन सिंह सहित दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

