11 जुलाई से नौ अगस्त तक श्रावणी मेला का होगा आयोजन
लखीसराय.
जिलाधिकारी सह श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्र ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें आसन्न श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर चर्चा की. बता दें कि आगामी 11 जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ हो रहा है, जो आगामी नौ अगस्त तक चलेगा. इस बार श्रावण महीने में चार सोमवार पड़ रहा है. जिसमें प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की व्यापक भीड़ को देखते हुए तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी. सोमवार को बैरिकेडिंग, लगाने सहित वाहन स्टैंड बनाने आदि पर चर्चा की गयी. इसके अलावा अशोक धाम स्थित वेद विद्यालय के 19 बच्चे उत्तीर्ण हुए जिसमें 17 बच्चों के द्वारा 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. डीएम ने कहा कि सभी बच्चों को गर्मी की छुट्टी के उपरांत सम्मानित किया जायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, एसडीओ प्रभाकर कुमार, ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित के अलावा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिघानियां, वरीय सदस्य डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, शंभू सिंह, विजय बंका, सीताराम सिंह, प्रो. मनोरंजन कुमार, अनिल सिंह, जागेश्वर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है