10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावक गोष्ठी में बच्चों के प्रगति रिपोर्ट पर हुई चर्चा

पुरानी बाजार स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के प्रांगण में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के प्रांगण में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विद्यालय के सचिव पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य मो जावेद इकबाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कक्षा अरुण से दशम तक के विद्यार्थी अपने अपने माता-पिता के साथ उपस्थित हुए. साथ ही अपने बच्चों के साथ बैठकर विभिन्न विषयों की कॉपी का अवलोकन किया. इस दौरान कक्षाचार्य, विषयाचार्य भी साथ मौजूद रहे. इस दौरान कहां कहां बच्चों में कमियां रह गयी और उसे कैसे दूर किया जाय, बच्चों का विकास कैसे हो, बच्चों में विषय के प्रति रुचि कैसे पैदा होगी, मोबाइल का प्रयोग कितना हो, नहीं हो, सकारात्मक उपयोग कैसे हो आदि विषयों पर वृहत चर्चा की गयी. प्रधानाचार्य ने भी अभिभावकों के साथ बच्चों के विषय में जानकारी का आदान प्रदान किया. प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार ही किया जाय, इस दिशा में स्वयं और बच्चों को भी करने के लिए प्रेरित करें. जिससे बच्चे पुस्तकों के साथ समय ज्यादा व्यतीत कर सकेंगे, जो उनके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा. अभिभावक गोष्ठी में माता-पिता एवं अभिभावकों की रुचि ज्यादा रही. सभी ने विद्यालय के प्रयास की सराहना की. मौके पर विद्यालय के आचार्य मदन कुमार, दिनकर झा, शशिधर कुमार, संजीव कुमार सिंह, कृष्णकांत कुमार, देवराज कुमार, बृजेश कुमार, उषा ड्रोलिया, रिंकी कुमारी, नीलम कुमारी, कृष्णानंद प्रसाद, अनुपमा कुमारी आदि उपस्थित थीं. ——————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel