लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मूल रूप से बिहार दिवस को लेकर चर्चा की गयी. बिहार दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. 22, 23 एवं 24 मार्च को बिहार दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन केआरके मैदान में किया जायेगा. 22 मार्च को सुबह में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. 23 मार्च की सुबह गांधी मैदान से केआरके मैदान तक साइकिल रैली निकाला जायेगा. वहीं विद्यापीठ चौक से संग्रहालय, गांधी मैदान से लाली पहाड़ी एवं लाली पहाड़ी से केआरके मैदान तक जागरूकता वॉक किया जायेगा. केआरके मैदान विभिन्न विभागों का स्टॉल भी लगाया जायेगा. वहीं बिहार दिवस के तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों जिनके पास भवन का अभाव है उनके लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में जिन विभाग का जमीन के अभाव में भवन नहीं निर्माण हो रहा है उस विभाग को भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर जिला स्तर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य सचिव के द्वारा दिये गये निर्देश से भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, एलआरडीसी सीटू शर्मा सभी अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है