प्रतिनिधि, लखीसराय. चितरंजन रोड स्थित महिला विद्या मंदिर के प्रांगण में एनएमओपीएस जिला इकाई की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने की. बैठक में राज्य कमेटी के आह्रान पर पांच सितंबर को जिला समाहरणालय पर एक दिवसीय उपवास सह धरना कार्यक्रम का आयोजन करने एवं आगामी 14 सितंबर को पटना में आयोजित पेंशन महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक के दौरान नये पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए पुराने पेंशन स्कीम ही लागू कराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने बात कही गयी. मौके पर संघ के जिला महासचिव मुकेश कुमार पटेल, मुख्य संरक्षक सतीश सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

