बड़हिया.नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्ग एनएच-80 पर स्थित मां काली मंदिर परिसर में बुधवार की रात भव्य रात्रि जागरण और महाप्रसाद वितरण का आयोजन हुआ. दीपावली के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित निशा पूजा की परंपरा के तहत इस वर्ष भी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न हुई. पूजन में विद्वान ब्राह्मण रामू झा ने यजमान नीरज कुमार और मिन्नी देवी के साथ मिलकर विधिपूर्वक अनुष्ठान संपन्न कराया. इसके बाद कन्या पूजन, जेवनार और ग्रामीणों को महाप्रसाद वितरित किया गया. रात्रि जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, पूर्व नगर परिषद सभापति मंजू देवी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह मंटू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम में भजन कलाकारों ने मां काली की महिमा का गान किया और श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंदिर परिसर रातभर भक्ति संगीत की गूंज से आलोकित रहा. कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद अमित कुमार और स्वागत उद्बोधन गंगासराय के पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह मंटू द्वारा किया गया. इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और उन्होंने माता काली के दर्शन कर आस्था प्रकट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

