लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना के पास शुक्रवार को विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का नेतृत्व बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान कर रहे थे. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मगही सुपरस्टार कलाकार सौरभ सुगम यादव, शंभु पहलवान, टुनटुन यादव उर्फ प्रमुख साहेब, चेवारा के लट्टू पहलवान, एसआरबी हॉस्पिटल शेखपुरा के संचालक डॉ शिवदानी पासवान, राजीव फौजी साहेब शेखपुरा, अजय मुखिया दुल्लापुर, नंदन यादव रामगढ़ सहित कई स्थानीय समाजसेवी और पुलिस प्रशासन ने भी शिरकत की. दंगल प्रतियोगिता बिहार के अलावा यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, बंगाल, तथा पड़ोसी देश नेपाल से भी महिला और पुरुष पहलवान ने पहुंच कुश्ती का दमखम दिखाया. कुश्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान के छोटे बेटे लखीसराय के देव पहलवान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता. जबकि दूसरे स्थान पर राकेश पहलवान जम्मू कश्मीर को 51 हजार रुपये तथा तीसरे स्थान पर नेपाल के बादल थापा पहलवान को 31 हजार रुपये का पुरस्कार जीता. महिला पहलवान में बिहार पटना की मधु पहलवान ने हरियाणा की श्वेता पहलवान को पटखनी देते हुए महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 31 हजार रुपये का पुरस्कार राशि प्राप्त की. दंगल प्रतियोगिता के व्यवस्थापक एसआई नागेंद्र कुमार द्वारा आयोजित एक दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में आये सभी पहलवानों को अंगवस्त्र और मेडल सहित फूल माला से सम्मानित किया गया. मौके पर बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान ने कहा कि इस विराट कुश्ती दंगल में इस बार महिला और पुरुष दोनों वर्ग में बिहार के पहलवान का दबदबा रहा. आस पास के दर्जनों गांव से आये सैकड़ों हजारों लोगों की सुरक्षा हेतु कई पुलिसकर्मी भी लगाये गये ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है