18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और इसे राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए कृत संकल्पित: डिप्टी सीएम

दो दिवसीय लक्खी महोत्सव का शनिवार को आगाज हो गया, जिसको लेकर डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा बड़हिया स्थित दुखहरन बाबा मंदिर, हाथीदह सिमरिया घाट से अमृत लक्खी महोत्सव यात्रा अशोक धाम लखीसराय तक पूर्ण किया.

शाने सौकत के साथ दो दिवसीय लक्खी महोत्सव का हुआ आगाज

अशोक धाम में रूद्राभिषेक एवं पूजा-अर्चना से शुरू हुआ लक्खी महोत्सव

दो दिवसीय लक्खी महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

लखीसराय. दो दिवसीय लक्खी महोत्सव का शनिवार को आगाज हो गया, जिसको लेकर डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा बड़हिया स्थित दुखहरन बाबा मंदिर, हाथीदह सिमरिया घाट से अमृत लक्खी महोत्सव यात्रा अशोक धाम लखीसराय तक पूर्ण किया. जहां डीएम सीएम व डीएम मिथिलेश मिश्र सहित अन्य उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा अशोक धाम मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. यह महोत्सव लखीसराय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच है. लक्खी महोत्सव अशोक धाम लखीसराय के साथ केआरके. मैदान में भी आयोजित किया गया. के आर के मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये गये, जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में लखीसराय की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती मनमोहक प्रस्तुतियां, स्वागत गीत, समूह लोक गीत और समूह लोक गायन ने दर्शकों का मन मोह लिया. महोत्सव के दौरान डीएम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये. इस अवसर पर उन्होंने लखीसराय की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और इसे राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए इस तरह के आयोजनों के महत्व पर बल दिया. लक्खी महोत्सव न केवल स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है, बल्कि सामाजिक एकता और समृद्ध परंपराओं को भी प्रोत्साहित करता है.

सांसद सह गायक मनोज तिवारी ने अपनी संगीत बांधा शमां

भाजपा सांसद सह भोजपुरी गायक व कलाकार मनोज तिवारी लक्खी महोत्सव के पहले लखीसराय पहुंचे, जहां केआरके मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं को अपने संगीत से शमां बांध तथा खूब तालियां बटोरी. इससे पूर्व मनोज तिवारी बिहार के देवघर कहे जाने वाले अशोक धाम स्थित श्री इंद्रदमेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक के साथ आरती की तथा क्षेत्र के सुख-समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये. वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान डिप्टी सीएम व जिला प्रशासन द्वारा उन्हें चादर ओढ़ाकर प पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया. महोत्सव के प्रथम दिन एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, विशेष कार्य पदाधिकारी शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, नजारत उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार, डीइओ यदुवंश राम, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम राज, श्वेता कुमारी के साथ सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. ————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel