8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhisarai news : ठंड के बावजूद पिकनिक मनाने में लगे रहे लोग

रात के बारह बजते ही गूंजने लगा हैप्पी न्यू इयर का शोर

सूर्यगढ़ा. मंगलवार की रात घडी की सुई रात के 12 बजते ही इलाका हैप्पी न्यू ईयर से गूंजने लगा. आकाश में रंग-बिरंगी आतिशबाजी से मनमोहक नजारा देखने को मिला. नववर्ष के आगमन का स्वागत को लेकर लोग बाहें फैलाये खड़े थे. सूर्यगढ़ा बाजार में थाना चौक सहित विभिन्न जगहों पर बीते साल 2024 को अलविदा कह नया साल 2025 को वेलकम करने के लिए युवाओं द्वारा पार्टी आयोजित किया गया था. जहां शाम से ही म्यूजिक सिस्टम की धुनों पर युवा थिरकते नजर आये. सर्द भरी रात में कनकनी के बावजूद युवाओं का उत्साह कम नहीं हुआ. शाम से ही नृत्य-संगीत और पार्टी का दौर शुरू हो गया. कुछ जगह लोगों ने लजीज व्यंजन का लुफ्त भी उठाये. जगह-जगह युवाओं के द्वारा नववर्ष 2025 की वेलकम पार्टी आयोजित किया गया. बुधवार पहली जनवरी को कडाके की ठंड के बावजूद तड़के से ही लोग पिकनिक स्पॉट के लिए निकल पड़े. ठंड के बावजूद लोगों को उत्साह में कमी नहीं आयी. ठंड के बावजूद भी लोगों ने सारा दिन जमकर पिकनिक के मजे लिये. प्रखंड के श्रृंगी ऋषि धाम, कजरा का टाली झरना आदि जगहों पर पिकनिक के लिए लोग जमा हुए. बच्चे एवं युवा जहां सुबह से ही पिकनिक में मस्त दिखे वहीं ठंड को लेकर अभिभावकों को बच्चों की चिंता बनी रही.

मीट-मुर्गा की जमकर हुई बिक्री

नववर्ष के पहली तारीख बुधवार को मीट, मुर्गा, मछली आदि का जमकर कारोबार हुआ. मुर्गा फार्म के संचालक ने बताया कि महंगाई का असर मांसाहारी व्यंजन के बाजार पर देखा जा रहा है.

नव वर्ष पर जगह जगह बनाया गया पिकनिक

चानन. प्रखंड में युवाओं ने बुधवार को नववर्ष 2025 का जमकर मौज मस्ती के साथ स्वागत किया. नये साल की सुबह से ही शुरू हुआ शुभकामना देने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. वहीं मौके पर मंदिरों व घरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. 31 दिसंबर की रात शीतलहर के कारण क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर नये साल के स्वागत में मनोरंजक कार्यक्रमों का अभाव रहा. वहीं प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पिकनिक मनाया. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रखंड के कुंदर पंचायत के मुखिया प्रभा देवी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के लिए पिकनिक भोज का आयोजन किया गया. कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण रॉय की अगुवाई में खुले आसमान के नीचे भोजन पकाया गया और फिर कार्यकर्ताओं को परोसा गया. जबकि संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष शकलदेव बिंद, भलुई मुखिया प्रदीप पासवान, लाखोचक पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, मलिया मुखिया डब्लू पासवान सहित अन्य के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पिकनिक मनाया गया. इस बार युवाओं ने डीजे की धुन पर थिरकने के बजाय घर व जंगलों में मौज मस्ती को तरजीह दी. अचानक बढ़ी ठंडी के बाद पड़ी सर्दी के कारण विभिन्न मुहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं बुधवार को जलप्पा स्थान मंदिर, श्रृंगी ऋषि मंदिर, पंचभुर तथा अन्य धार्मिक मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. नये वर्ष के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक आयोजन भी किये गये. लोगों ने अपने घरों पर भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करके बेहतर भविष्य की कामना की. इस दौरान किशोर कुमार, रंजय कुमार, मिक्की कुमार, रंधीर मंडल, धीरज कुमार, रामविलास राय, रवींद्र शर्मा, शेखर मंडल, डॉ प्रकाश मंडल, नुनुलाल यादव, विपिन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel