15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

लखीसराय जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का गुरुवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा डीएम मिथिलेश मिश्र के साथ दौरा कर बाढ़ का आंकलन किया गया.

बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों संग की बैठक

बैठक में पंचायतवार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर की चर्चा, की राहत कार्यों की समीक्षा

लखीसराय. जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का गुरुवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा डीएम मिथिलेश मिश्र के साथ दौरा कर बाढ़ का आंकलन किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम जिले के बड़हिया प्रखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ का आकलन किया एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की. डिप्टी सीएम श्री सिन्हा ने बड़हिया प्रखंड परिसर में नगर परिषद, प्रखंड, और पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर पंचायतवार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा हुई. जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिनके समाधान के लिए श्री सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों का अवलोकन किया और प्रभावित लोगों की समस्याओं का जायजा लिया. बाढ़ से प्रभावित गोल भट्ठा एवं गढ़ टोला में राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए डिप्टी सीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. डिप्टी सीएम ने श्री सिन्हा ने बड़हिया अंचल के अंतर्गत जगनानी धर्मशाला और प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़हिया में संचालित राहत शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने शिविरों में उपलब्ध सुविधाओं, भोजन, स्वच्छता और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी राहत शिविरों पर बिहार सरकार द्वारा संचालित निशुल्क शिविर का बैनर लगाया जाय, जिसमें शिविर के संचालन की तिथि स्पष्ट रूप से अंकित हो. साथ ही, नावों के परिचालन में भी छोटे स्लोगन या लाल पताका पर ‘नि:शुल्क’ लिखा जाय, ताकि लोगों को निशुल्क सेवाओं की जानकारी स्पष्ट हो. उपमुख्यमंत्री ने बड़हिया में बाढ़ राहत के लिए उपलब्ध कराये गये आठ नावों के परिचालन की जानकारी अंचलाधिकारी से ली और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी नाव प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से कार्य करें. उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम व डीएम के साथ एसडीएम प्रभाकर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बड़हिया रवि कुमार आर्य, बीडीओ बड़हिया एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिप्टी सीएम ने बाढ़ राहत सामग्री पैकिंग कार्य की ली जानकारी

फोटो संख्या 18- राहत सामग्री पैकिंग कार्य की जानकारी लेते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा प्रतिनिधि, लखीसराय. शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अष्टघटी पोखर के समीप स्थित सम्राट अशोक भवन में पहुंचकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए निर्धारित राहत सामग्री पैकिंग कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामग्री की गुणवत्ता की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत सामग्री पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप हो, ताकि पीड़ित परिवारों को समय पर और उचित सहायता प्राप्त हो सके. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने यह भी अपील किया कि राहत वितरण में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय, ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिल सके. मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

—————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel