13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक मतदान केंद्र पर सहायता हेतु एक स्थानीय शिक्षक को करें प्रतिनियुक्ति

भारत निर्वाचन आयोग, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया कई दिशा निर्देश लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर विशेष सतर्कता रखने का दिया निर्देश लखीसराय. बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारी की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी. जिसमें लखीसराय जिले से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा प्रत्येक केंद्र पर सहायता हेतु एक स्थानीय शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाय. वेबकास्टिंग हेतु दो कैमरे दरवाजे के समीप लगाये जायें और सॉकेट की व्यवस्था वहीं की जाय. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर विशेष सतर्कता रखने, राजनीतिक समर्थकों पर निगरानी रखने तथा हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाने के निर्देश दिये. वीआईपी मूवमेंट एवं हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति देते समय विशेष सावधानी बरतने को कहा गया. मतदान दिवस पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के आगमन की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित करने को कहा गया. सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली सामग्री की सघन निगरानी तथा भ्रामक या अनुचित पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गयी. मतदान के लिए उपयोग होने वाले वाहनों में जीपीएस इंस्टॉलेशन एवं वापसी के बाद डी-इंस्टॉलेशन सुनिश्चित करने, साथ ही निर्धारित मार्ग का सत्यापन पूर्व से कराने के निर्देश दिये गये. लखीसराय जिले से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी गयी. साथ ही आम नागरिकों को चुनावी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु अखबारों एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने को कहा गया. 1950 हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई एवं उसकी जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने पर बल दिया गया. मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग सहयोग, पर्दानशीं महिलाओं की जांच, मतदान कर्मियों के भोजन आदि की व्यवस्था हेतु स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जायेगी. आगामी छठ पर्व के अवसर पर प्रमुख घाटों पर मतदान संबंधी होर्डिंग्स लगाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में लखीसराय से उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, जिला लोक शिकायत पदाधिकारी शंभू नाथ, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, मीडिया कोषांग नोडल पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel