15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलाधिकारी से अभयनाथ मंदिर को विकसित करने की मांग

अभयपुर की पहाड़ी पर वर्षों से बना प्रसिद्ध मंदिर बाबा अभयनाथ मंदिर को विकसित करने के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को आवेदन देकर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार से मंदिर को विकसित करने की मांग की

पीरीबाजार.

क्षेत्र के अंतर्गत अभयपुर की पहाड़ी पर वर्षों से बना प्रसिद्ध मंदिर बाबा अभयनाथ मंदिर को विकसित करने के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को आवेदन देकर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार से मंदिर को विकसित करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि कसबा पंचायत के ग्रामीणों के साथ साथ पूरे पीरीबाजार क्षेत्र के लोग बाबा अभयनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. वर्षों पुराना मंदिर क्षेत्र का धरोहर माना जाता है. साथ ही पुरानी मान्यता के अनुसार मंदिर कहीं ना कहीं आदिकाल को भी जोड़ता है. वहीं हरसाल ग्रामीणों के द्वारा वहां रामधुनी के साथ-साथ रामनवमी में ध्वजा पूजन भी होता है. जिसको लेकर कार्यक्रम आयोजित की जाती है. जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष मंदिर जाते हैं. वहीं मंदिर को विकसित करने के लिए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र से सीढ़ी निर्माण की मांग निर्माण की मांग के साथ-साथ पानी की व्यवस्था एवं सोलर लाइट लगवाने की मांग की है. वहीं प्रखंड उप प्रमुख, सुभाषचंद्र सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिवजी सिंह, धीरज कुमार, कन्हैया कुमार, राहुल कुमार उर्फ लुच्चों, अजय कुमार पिंकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि उन्हें आशा है कि जिलाधिकारी के द्वारा आश्वासन मिला है. साथ ही हम लोगों को पूर्ण भरोसा है कि डीएम के पहल पर बाबा अभयनाथ मंदिर को विकसित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel