पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर की कस्बा पंचायत के लोग केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से कसबा पंचायत के टाल में सड़क निर्माण की मांग करेंगे. बता दें कि लंबे समय से कसबा पंचायत के टाल में सड़क नहीं बनी है. जिसको लेकर स्थानीय लोग क्षेत्रीय सांसद से सड़क निर्माण करवाने की मांग करेंगे. लोगों का कहना है कि टाल में सड़क नहीं होने के कारण किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी फसल लाने के दौरान हादसा भी हो जाता है. साथ ही सड़क निर्माण होने से किसानों को काफी सहूलियत होगी. कसबा पंचायत का रकवा लगभग कुल तीन मौजा जिसमें कसबा मौजा, महा मौजा तथा मसूदन मौजा मिलाकर कुल पांच हजार एकड़ जमीन है, परंतु किसानों को दो फसल का लाभ नहीं मिल पाता है. किसानों का मानना है कि यदि चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कर दिया जाय, तो किसानों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही साथ क्षेत्र का विकास भी होगा. सड़क नहीं होने के कारण लोगों को एक ही फसल का लाभ मिलता है. यदि सड़क का निर्माण कार्य किया जाय तो लोगों को दो फसलों का लाभ मिलेगा. वहीं कसबा पंचायत के मुखिया अमित कुमार, उपमुखिया स्वेता कुमारी, सेवानिवृत शिक्षक दिनेश कुमार, सदन किशोर सिंह, बेंचन सिंह, प्रभाकर सिंह, पवन सिंह, शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों में कहा कि केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को समस्या से अवगत करवाकर कसबा पंचायत के टाल में सड़क निर्माण की मांग करेंगे. साथ ही लोगों को केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद पर पूर्ण भरोसा है कि संसद के पहल पर कसबा के सड़कों का कायाकल्प होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है