सूर्यगढ़ा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा व अन्य संविदा कर्मियों के लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान को लेकर जिला स्वास्थ्य प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. महासंघ के महासचिव विकास कुमार द्वारा सीएस सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय को पत्र भेजकर बताया गया कि आशा कर्मियों की अगस्त 2025 से प्रोत्साहन राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के पत्रांक 6876, 02 जनवरी 2026 के आलोक में आशा जेबीएसवाई व एनटीईपी सहित अन्य योजनाओं के तहत कार्यरत कर्मियों का भुगतान दिसंबर 2025 तक जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से किया जाना है. भुगतान में विलंब से योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही है व कर्मियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. महासंघ ने शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

