14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरीबाजार क्षेत्र को प्रखंड बनाने की मांग तेज

पीरीबाजार क्षेत्र को प्रखंड बनाने की मांग तेज

पीरीबाजार.

सूर्यगढ़ा विधानसभा के पीरीबाजार को प्रखंड बनाने की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनावी माहौल में यह आवाज और बुलंद हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीरीबाजार सहित आसपास के गांव के लोगों को प्रशासनिक कामकाज के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर सूर्यगढ़ा जाना पड़ता है. एक छोटे से काम के लिए लोगों को दिन भर का समय बीत जाता है. बता दें कि मुंगेर व लखीसराय जिले के आखिरी छोर पर बसे पीरीबाजार की गिनती ऐतिहासिक स्थानों में की जाती है. पहाड़ियों से घिरा रमणीय स्थल पीरीबाजार अपने आप में लोगों को प्राकृतिक सुंदरता व शांति से अभिभूत कर देता है. दक्षिण में बसा लक्ष्मण कुंड एक अद्भुत मनमोहक दृश्य है. इस कुंड में स्नान करने से चर्म रोग की बीमारी से छुटकारा मिलती है. टाली व श्री राधे झरना शुद्ध व आरोग्य जल प्रदान करता है. अब विधानसभा चुनाव को लेकर लोग लगातार पीरीबाजार को प्रखंड बनाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रखंड बनने से पीरीबाजार क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. पीरीबाजार मुंगेर तथा लखीसराय जिले के आखिरी छोर में बसा हुआ है. पीरीबाजार रेल सह सड़क दोनों से जुड़ा हुआ भी है. पीरीबाजार का निकटतम रेलवे स्टेशन अभयपुर है. यहां लगभग सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है. यहां दोनों सुविधा होने से प्रखंड में आने वाले कर्मचारियों को काफी सहूलियत भी होगी. लोगों का मानना है कि पीरी बाजार को प्रखंड बनाया जाय. ताकि पीरीबाजार क्षेत्र के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा.

बोले स्थानीय निवासी

पीरीबाजार को प्रखंड बनाया जाना चाहिए. जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाएं होगी. रेल सह सड़क से जुड़ा होने के कारण पीरी बाजार प्रखंड के लिए बेहतर जगह है. सरकार को इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है.

धीरज कुमार, ग्रामीण, कसबा

पीरी बाजार को प्रखंड बनाना आता आवश्यक है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए साथ ही यह दो जिलों के आखिरी सीमावर्ती इलाका है एवं प्रखंड बनने से बसौनी, खुदीबन, चौरा राजपुर, बरियारपुर, महेशपुर, कसबा, कजरा सहित अन्य गांवों एवं पंचायत के लोगों को काफी सहूलियत होगी.

श्रवण वर्मा, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, पीरी बाजार

सभी राजनीतिक दल के नेताओं को आगे आना चाहिए एवं मुख्यमंत्री के समक्ष पीरी बाजार को प्रखंड बनाने की मांग रखनी चाहिए. ताकि पीरी बाजार प्रखंड बन सके, हालांकि पीरी बाजार प्रखंड बनने के लिए सारी शर्तों को पूरा करते हुए नजर आ रहा है.

ललित शुक्ला, ग्रामीण, चौरा राजपुर

खासकर महिलाओं को एक छोटे से काम के लिए दिनभर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय यहां से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर पड़ता है. जिससे पंचायत के लोगों को सही से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. मामूली काम के लिए लोगों को दिन भर का चक्कर लगाना पड़ता है. सभी को मिलकर आगे आने चाहिए तथा पीरी बाजार को प्रखंड बनाने के लिए आंदोलन करना चाहिए.

श्वेता कुमारी, उपमुखिया, कसबा पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel