सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर पुल घाट में सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी व ग्रामीणों द्वारा ही शव को नदी से बाहर निकल गया. मृतक की पहचान मानिकपुर गांव के रहने वाले नारायण साव के 35 वर्ष के पुत्र विजय साव के रूप में हुई. सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
रविवार की शाम चार बजे से लापता था युवक
मृतक के पिता नारायण साव व भाई अजय कुमार ने बताया कि विजय साव रविवार की शाम चार बजे तक घर पर ही था. उसके बाद वह सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर माली टोला स्थित अपनी बहन के घर गया. परिजनों के मुताबिक मृतक नदी में कैसे डूब गया इसका पता नहीं है. मृतक तैरना भी नहीं जानता था.
होटल में मजदूरी करता था मृतक, एक माह से काम पर नहीं जा रहा था
मृतक के पिता ने बताया कि उसका छोटा पुत्र विजय साव सूर्यगढ़ा बाजार में शहीद द्वार के समीप एक होटल में काम करता था. मजदूरी बकाया रहने की वजह से वह एक माह से काम पर नहीं जा रहा था.
तीन वर्ष पूर्व पत्नी चली गयी थी छोड़कर, कर ली दूसरी शादी
परिजनों ने बताया कि विजय साव की शादी 2019 में हुई थी. उसे एक लड़का भी है. मृतक की पत्नी तीन वर्ष पूर्व बच्चे को लेकर मायके चली गयी व दूसरी शादी कर ली. विजय दो भाईयों में छोटा था. घर में माता-पिता के अलावे भाई का परिवार है. बड़ा भाई अजय कुमार गोलगप्पा का ठेला लगाता है.
हत्या की आशंका से किया इनकार
मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें हत्या की आशंका नहीं है. मृतक विजय साव की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. ऐसे में कोई उनकी हत्या क्यों करेगा.
देर शाम नदी स्नान के लिए क्यों गया युवक
एक बड़ा सवाल है कि मृतक विजय साव देर शाम नदी स्नान के लिए आखिर क्यों गया. रविवार की शाम साढ़े चार बजे के बाद वह कटेहर माली टोला स्थित अपनी बहन के घर पहुंचा था. साइकिल लगाकर वहां से लापता था. उसकी बहन को भी नहीं पता था कि वह कहां गया है. सुबह पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

