लखीसराय. जिला अतिथि गृह में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि आगामी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा दलित समागम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बिहार के सभी जिलों से हम पार्टी के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. जिसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को लखीसराय में हम पार्टी के जिला कमेटी एवं प्रखंड अध्यक्ष वह सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तय की गयी है. लखीसराय जिले से पांच हजार दलित पटना के दलित समागम सम्मेलन में भाग लेंगे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि पार्टी द्वारा अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर यह सम्मेलन किया जा रहा है. जिसमें गरीब शोषित और वंचित समाज के हक और न्याय के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के आह्वान पर ऐतिहासिक महाजुटान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है