किऊल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पहुंचायी मदद
लखीसराय. प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के बाद उस रूट में जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. हालत यह है कि आरक्षित बोगी या वातानुकूलित बोगी में भी यात्रियों को यात्रा करना मुश्किल हो रहा है. 15 फरवरी के बाद प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. शनिवार को किऊल रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ को देखते हुए किऊल पोस्ट की आरपीएफ टीम को यात्रियों की मदद के लिए आगे आना पड़ा. हालात यह थी की कई ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शनिवार की अपराह्न जब 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस एवं 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस किऊल जंक्शन पहुंची, तो ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री काफी परेशान हो रहे थे. आरक्षण के बावजूद यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे थे. ऐसे में आरपीएफ द्वारा आरक्षित कोटे के यात्रियों को ट्रेन में अपनी सीट तक जाने में मदद पहुंचाया गया. आरक्षित कोटे के कई यात्रियों को आपातकालीन खिड़की के माध्यम से ट्रेन में चढ़ाया गया. आरपीएफ द्वारा लगातार माइकिंग कर यात्रियों को सावधानी पूर्वक सुरक्षित यात्रा करने की चेतावनी दी जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

