दक्ष हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन प्रतिनिधि, लखीसराय: शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित दक्ष हास्पिटल ने रविवार को जिले में पहली बार क्रैनियोटॉमी नामक जटिल ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न किया. इस सफल ऑपरेशन के साथ ही दक्ष हास्पिटल इस क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करने वाला पहला अस्पताल बन गया है. क्या है क्रैनियोटॉमी क्रैनियोटॉमी एक प्रकार का ब्रेन ऑपरेशन है. इसमें मस्तिष्क के फ्लैप को खोलकर उस तक पहुंच बनायी जाती है. इस प्रक्रिया में रोगी के सिर की खोपड़ी को खोलकर मस्तिष्क के फ्लैप को बाहर निकाला जाता है. ऑपरेशन के बाद मस्तिष्क के उस हिस्से को वापस अपनी जगह पर लगा दिया जाता है और खोपड़ी को बंद कर दिया जाता है. दक्ष हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख ऑपरेशन डॉ कुणाल के नेतृत्व में एक अनुभवी टीम द्वारा इस अति जटिल ऑपरेशन कार्य को अंजाम दिया गया. इस संबंध में डॉ. कुणाल ने कहा कि यह ऑपरेशन उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उनकी टीम की मेहनत और लगन से यह सफल रहा. ऑपरेशन के दौरान डॉ कुणाल के साथ एनेस्थीसिया विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर मुकेश शामिल थे. ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ आदित्य और डॉ संजीत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. डॉ कुणाल ने बताया कि यह सफल ऑपरेशन लखीसराय के लिए गर्व का क्षण है. इससे यह साबित होता है कि अब इस क्षेत्र में भी जटिल चिकित्सा प्रक्रियाओं का सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है. दक्ष अस्पताल इस उपलब्धि के लिए बधाई का पात्र है, जिसने लखीसराय के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह निश्चित रूप से लखीसराय और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा, जो अब जटिल मस्तिष्क रोगों के इलाज के लिए दूरदराज के शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
Advertisement
लखीसराय में पहली बार क्रैनियोटॉमी ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न
दक्ष हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने किया सफल ऑपरेशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement