मतगणना कार्य में लगे कर्मी किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से हाथ मिलाने व बात करने से करेंगे परहेज
लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपादन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसी क्रम में मंत्रणा कक्ष में 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के होने वाली मतगणना से जुड़े पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का ब्रीफिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने मतगणना की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. सभी कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य में लगे कर्मी मतगणना के दिन सुबह चार से पांच बजे तक हरहाल में मतदान केंद्र में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय के आसपास कल से ही धारा 144 प्रभावी रहेगी. पूरे परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना केंद्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश सख्त वर्जित रहेगा. सभी प्रवेशार्थियों को पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश मिलेगा. किसी भी पक्ष द्वारा जुलूस निकालना, भीड़ एकत्रित करना, नारेबाजी करना या लाउडस्पीकर का उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा. यदि कोई व्यक्ति या समूह शांति भंग करने या विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करता है, तो संबंधित पदाधिकारी तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें, ऐसे व्यक्तियों का फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से की जायेगी. डीएम ने आगे कहा कि विद्यापीठ चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज तक वाहन या बाइक पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी, किसी भी स्थिति में आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर तुरंत चालान की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाय. डीएम ने बताया कि मतगणना में कार्यरत सभी कर्मी, सिविल पदाधिकारी, पुलिस बल तथा सुरक्षा कर्मी अपने वाहन बालिका विद्यापीठ, लखीसराय में पार्क करेंगे और वहां से पैदल मतगणना स्थल तक पहुंचेंगे. सुरक्षा बलों की तैनाती भी उसी समय से प्रभावी रहेगी. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग के दिशा–निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, किसी भी स्तर पर पक्षपातपूर्ण आचरण या राजनीतिक निकटता प्रदर्शित करना अनुचित माना जायेगा. मतगणना स्थल पर ड्यूटी में लगे कर्मियों को किसी भी राजनीतिक व्यक्ति या अभ्यर्थी से हाथ मिलाने अथवा संवाद स्थापित करने से परहेज करने का निर्देश दिया गया. विधि व्यवस्था से जुड़े सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कल दोपहर तीन बजे तक अपने-अपने स्थल पर पहुंचकर कार्यभार संभाल लें. डीएम ने बताया कि वह स्वयं मतगणना स्थल का निरीक्षण करेंगे. व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. बैठक में एसपी अजय कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, डीइओ यदुवंश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

