10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल दिवस पर ‘कूल शेफ कॉर्नर’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बाल दिवस पर शुक्रवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल लखीसराय में ‘कूल शेफ कॉर्नर’ विशेष व प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया.

लखीसराय. बाल दिवस पर शुक्रवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल लखीसराय में ‘कूल शेफ कॉर्नर’ विशेष व प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्रों ने अपने-अपने वर्ग शिक्षक के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाया. कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने स्टॉल को सुसज्जित कर आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया. प्रत्येक स्टॉल पर बच्चों ने न सिर्फ बेहतरीन पकवान प्रस्तुत किये, बल्कि उन्हें बेचकर लाभ कमाने का भी वास्तविक अनुभव प्राप्त किया. बच्चों ने तैयारी, सजावट, बिक्री और ग्राहक व्यवहार आदि सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने सभी स्टॉल का भ्रमण किया, प्रत्येक व्यंजन का स्वाद लिया और विद्यार्थियों को उनके परिश्रम, नवाचार एवं अद्भुत स्वाद के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को व्यावसायिक कौशल, प्रबंधन, टीमवर्क एवं लाभ कमाने की मूलभूत समझ देना है. उन्होंने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने स्टॉल से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए 100 प्रतिशत मेहनत और समर्पण दिखाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel