23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क से छह फीट छोड़कर दुकान लगाने पर बनी सहमति

सड़क से छह फीट छोड़कर दुकान लगाने पर बनी सहमति

लखीसराय. शहर में इन दिनों सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. फुटपाथ दुकानदार को फुटपाथ छोड़कर अपनी अपनी दुकान लगाने के जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है. जिसको लेकर रविवार को शहर के नया बाजार स्थित पथला घाट के समीप फुटपाथ विक्रेता संघ के लोगों ने मजदूर यूनियन के नेता का मोती साव की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में कहा गया कि उन लोगों के द्वारा फुटपाथ के छह फीट छोड़कर दुकान लगाया जायेगा. इसके बाद भी अगर हम लोगों को दुकान नहीं लगाने दिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे. बैठक में कहा गया कि फुटपाथ को छोड़कर दुकान लगाने की बात की जानकारी डीएम को भी दिया जायेगा. जिला प्रशासन के अनुसार ही फुटपाथ विक्रेता संघ अपना कार्य करेगा. मीटिंग के दौरान ही डीएम बैठक में पहुंचकर फुटपाथ विक्रेताओं को फुटपाथ को छोड़कर दुकान लगाने की इजाजत दी है. उन्होंने कहा कि फुटपाथ को छोड़कर आप लोग दुकान लगा सकते हैं. इसके अलावा डीएम को बेंडिंग जोन निर्माण के बारे में भी फुटपाथ विक्रेता संघ के लोगों ने बताया. इस पर डीएम ने कहा कि आपके द्वारा स्थल चयन एवं जमीन का ब्यौरा आदि उपलब्ध कराने पर वेंडिंग जोन का भी निर्माण कराया जायेगा. इस पर सभी फुटपाथ विक्रेता ने सहमति जतायी. बैठक में गणेश कुमार गुप्ता, नंदू चंद्रवंशी, राहुल रुद्रा, कैलाश दास, रामेश्वर प्रसाद, राजेंद्र गुप्ता, हीरालाल, जीतो राम, शिव शंकर गुप्ता समेत दर्जनों फुटपाथ विक्रेता संघ के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें