25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर कांग्रेस देगी धरना

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत प्रेस वार्ता कार्यक्रम के साथ की है.

लखीसराय. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत प्रेस वार्ता कार्यक्रम के साथ की है. प्रथम चरण के राज्यस्तरीय आंदोलन कार्यक्रम के तहत स्थानीय लखीसराय जिला में जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने शहर के पुरानी बाजार केएसएस कॉलेज परिसर स्थित जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिलाध्यक्ष के अनुसार 14 अगस्त बुधवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. राज्य स्तर पर धरना-प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या आश्वासन नहीं मिलता, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जब नीति आयोग द्वारा जारी एक्सपर्ट इंडेक्स में बिहार का देश में ओवरऑल 22वां स्थान बताया तो यह स्पष्ट हो जाता है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. 2013 में केंद्र द्वारा गठित रघुराम राजन समिति ने बिहार को सबसे कम विकसित श्रेणी में रखा था. 2015 की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के साथ सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज देने की भी घोषणा की थी. 2005 में सीएम बनते ही नीतीश कुमार ने केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मांगा था. हालांकि इसका बीजारोपण बिहार झारखंड विभाजन के समय ही हो गया था. जब बिहार की सारी खनिज संपदा झारखंड में चली गयी थी. बिहार का बंटवारा अटल जी के शासन में किया गया था. भाजपा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ दो लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने का वादा किया था. जो आज तक पूरा नहीं हुआ. 18वीं लोकसभा के पहले बजट के पहले दिन से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कांग्रेस राजद के साथ करते आ रहा है. मोदी सरकार ने प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ के लिए विशेष राहत दी जाने वाली और सभी प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क निर्माण की राशि को विशेष पैकेज बता कर बिहार को झुनझुना थमा रहे हैं. मौके पर वरिष्ठ नेता उचित यादव, जयकिशोर यादव, धीरज कुमार, वीरेंद्र सिंह, महेश सिंह, चंदन कुमार, रामविलास सिंह, पंकज कुमार, मनोज सिंह, श्याम महतो, भरत चंद्रवंशी, हीरालाल रजक, अजय सिंह, तीसो सिंह, श्रीकांत ठाकुर, मणिकांत पासवान, राजकुमार पासवान एवं रामप्रवेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें