लखीसराय. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा मंगलवार की देर शाम लखीसराय पहुंचीं. जिनका बिहार महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कुमारी सोनी के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बताया जा रहा है कि बुधवार को शहर के संगम बेंक्विट हाल में डॉ कुमारी सोनी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी जायेगी, जिसमें अलका लांबा शिरकत करेंगी. जिसे लेकर वह मंगलवार की देर शाम लखीसराय पहुंची हैं. यहां बता दें कि गुरुवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी वोट अधिकार यात्रा के तहत लखीसराय पहुंचेंगे, जिसकी तैयारी का भी वे जायजा लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

