22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई स्कूल मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज

हाई स्कूल मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज

लखीसराय. स्थानीय केआरके प्लस टू हाई स्कूल मैदान पर आज यानि 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से पांच राजनीतिक दलों के एनडीए कार्यकर्ताओं का पहली बार संयुक्त सम्मेलन होगा है. सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए गठबंधन दलों के सभी पांच प्रदेश अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे.

सम्मेलन स्थल के निकट है मैट्रिक परीक्षा का सेंटर

सम्मेलन स्थल के निकट ही केआरके प्लस टू हाईस्कूल है, जहां मैट्रिक परीक्षा का केंद्र है. स्कूल मैदान परिसर में ही एनडीए कार्यकर्ताओं का संयुक्त सम्मेलन है. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गठबंधन दलों के जिलाध्यक्ष तैयारी में जुटे हुए हैं. मैटिक परीक्षा सेंटर के निकट राजनीतिक सम्मेलन आयोजन के संबंध में इस प्रतिनिधि ने जब जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि केआरके प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य ने मैदान को भाड़े पर उपयोग के लिए अनुमति दी है. प्राचार्य के अनापत्ति के बाद सिविल एसडीओ चंदन कुमार ने भी विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा मुहैया करायी है. इधर, मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू एवं सीपीएम के जिला सचिव मोती साह ने आरोप लगाया कि दर्जनों लाउडस्पीकरों के शोर के बीच मैट्रिक परीक्षा का संचालन दुर्भाग्यपूर्ण है. राजनीतिक सम्मेलन स्थल परीक्षा सेंटर से दूर होनी चाहिए. परीक्षा सेंटर से दो सौ मीटर की परिधि एवं इसके आसपास राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन करना परीक्षा एक्ट का उलंघन है.

दाल-भात के भोज में 10 कार्यकर्ता करेंगे सम्मेलन शिरकत

जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि 24 हजार 200 वर्ग मीटर में पंडाल तैयार है, जिसे भगवा रंग के पट्टी, झंडा व बैनर से सजाया गया है. उनके मुताबिक बिहार विधानसभा सभा चुनाव मिशन 2025 को साधने के लिए एनडीए गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं का जिलास्तरीय संयुक्त सम्मेलन आयोजित है. इसमें गठबंधन दलों के सभी पांच पार्टियों जदयू, बीजेपी, रालोमो व लोजपा (रामविलास) एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष क्रमशः जदयू के उमेश सिंह कुशवाहा, बीजेपी के दिलीप जायसवाल, लोजपा (रामविलास) के राजू तिवारी, हम के डॉ अनिल कुमार एवं रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel