लखीसराय.
नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक की गयी. जिसमें डीएम ने सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को आदेश दिया कि दो दिनों के भीतर डोर-टू-डोर पहुंच कर सभी से कागजात लेकर पुनरीक्षण का काम पूरा करें. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से लगातार फील्ड वर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कुछ लोगों द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे कुछ लोगों के कारण पुनरीक्षण का कार्य बाधित हो रहा है. इधर, नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि अभी तक 85 प्रतिशत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम किया का चुका है. उन्होंने जिस वार्ड में पूर्ण रूपेण कार्य नहीं किया गया है. उस वार्ड में भी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को आदेश पारित किया गया है. उन्होंने सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को डीएम के आदेश का अक्षरशः पालन करने का सख्त निर्देश दिया है. बैठक में वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं सभी बीएलओ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है