20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटू हत्याकांड : प्रेमिका व उसकी मां गिरफ्तार, भाई-बहन को भी ढूंढ़ रही पुलिस

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर की कसबा पंचायत के मसूदन में खगड़िया निवासी एएसआई रामबालक सिंह के पुत्र अमर कुमार उर्फ छोटू की हत्या मामले में पुलिस ने प्रेमिका व उसकी मां को को गिरफ्तार कर लिया है

भाई के बयान पर प्रेमिका समेत उसके परिवार के पांच लोगों पर केस

पीरीबाजार

. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर की कसबा पंचायत के मसूदन में खगड़िया निवासी एएसआई रामबालक सिंह के पुत्र अमर कुमार उर्फ छोटू की हत्या मामले में पुलिस ने प्रेमिका व उसकी मां को को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि छोटू की हत्या शनिवार की रात गोली मारकर कर दी गयी थी. जिसका शव रविवार की सुबह मसूदन गांव से ही बरामद किया गया था. घटना को प्रेम-प्रसंग में अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को ही मसूदन निवासी स्व त्रिपुरारी सिंह के पुत्र नीरज सिंह की पत्नी बबीता कुमारी एवं पुत्री मुस्कान कुमारी को हिरासत में ले लिया था. वहीं देर शाम मृतक के परिजनों के पीरीबाजार पहुंचने पर मृतक के भाई सोनू कुमार द्वारा आवेदन देकर बबीता देवी, मुस्कान कुमारी सहित नीरज कुमार सिंह व मुस्कान की एक बहन व एक भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद हिरासत में लियी गयी मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

भागलपुर से प्रेमिका के घर गया था छोटू

सोनू कुमार द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 13 सितंबर को भागलपुर न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया था. जिसमें उसका भाई अमर कुमार छोटू के ऊपर एक मामला दर्ज था जो खत्म हो गया. उसके बाद वह घर जाने की बात कहकर लगभग दो बजे चला गया. जब उसने शाम 5:53 में फोन किया तो पता चला कि छोटू अभयपुर आ गया है. साथ ही बताया कि मुस्कान के घर आ गया है. जिसके साथ कई वर्षों से अभयपुर में एक लड़की मुस्कान कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोनू ने बताया कि उसका भाई बराबर उस लड़की से मिलने जाया करता था. वहीं रात को लगभग 7:05 पर फोन किया तो भाई बोला वह मुस्कान के घर पहुंच गया है, फिर जब पुनः कॉल किया तो बात करते-करते फोन कट गया और बंद आने लगा. इसके बाद संपर्क साधना चाहा तो संपर्क नहीं हो पा रहा था. 14 सितंबर को चौकीदार द्वारा हमें छोटू की हत्या की जानकारी मिली. जानकारी के बाद जब पीरीबाजार थाना पहुंचे तो सिर के पीछे का भाग टूटा हुआ था. उसे पूरा विश्वास है कि अमर उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

बोले एसडीपीओ

एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें मां व बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel