9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेपुरा में आपसी विवाद मारपीट, दोनों पक्षों से लोग हुए घायल

प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के दौरान मारपीट की घटना हुई.

बड़हिया. प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के दौरान मारपीट की घटना हुई. जिसमें प्रथम पक्ष के विजय पासवान के पुत्र करमवीर कुमार और उनकी पत्नी बसंती देवी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, भीम पासवान, राहुल, अर्जुन पासवान समेत अन्य लोगों ने करमवीर कुमार पर हमला किया. पुत्र को बचाने आयी उनकी माता बंसती देवी भी इस दौरान घायल हो गयीं. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष से भोला पासवान की 65 वर्षीय पत्नी रीता देवी, संजय पासवान के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और गुड्डू कुमार भी घायल हुए. दोनों पक्षों ने बीरूपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

युवक को पीट कर किया जख्मी, चार लोगों पर प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. विजयादशमी की रात कुछ लोगों ने एकजुट होकर सूर्यगढ़ा नगर परिषद के चकमसकन निवासी जयनारायण यादव के पुत्र अमन राज के साथ मारपीट एवं छिनतई किया. मामले को लेकर अमन राज द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 286/25 के प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में पटेलपुर निवासी बिरजू महतो के पुत्र रंजीत महतो के अलावे रंजीत महतो के दो पुत्र सन्नी कुमार एवं कृष कुमार, विजय महतो के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ मनी ज्योति को नामजद किया गया है. चार-पांच अज्ञात की भी संलिप्तता बतायी गयी है. उक्त लोगों पर दुकान से एक लाख रुपये कैश एवं मोबाइल तथा गले से सोने की बजरंगबली छीन लेने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. शिकायतकर्ता के मुताबिक अस्पताल चौक के पास उसका अमन कम्युनिकेशन नाम से मोबाइल की दुकान एवं सीएसपी है. दुकान के पास हुआ नाश्ता करने के लिए ठेला के पास गया. दुकानदार ने पहले पैसा देने को कहां इसी को लेकर विवाद हुआ.

——————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel