14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार ने दिया योगदान

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार ने दिया योगदान

30 जून को तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी अमित का हुआ था तबादला

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर नहीं किया गया था विरमित

फोटो संख्या 14- पदभार ग्रहण किये ईओ रमन कुमार को बुके देकर स्वागत करते नप अध्यक्ष अरविंद पासवान

प्रतिनिधि, लखीसराय. नगर परिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार ने सोमवार को लखीसराय नप कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया है. नप ईओ रमन को नप सभापति अरविंद पासवान ने उन्हें फूल दस्ता देकर सम्मानित किया. वहीं नप ईओ से वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दिया है. नये नप ईओ अपने सभी कर्मियों से मिले एवं एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया. बता दें कि नप ईओ रमन कुमार के समक्ष कई चुनौतियां सामने आ सकती है. नगर परिषद कार्यालय के अंदर चल रहे वाद-विवाद भी अड़चन ला सकती है. इसके अलावा भी कई योजनाएं अभी भी अधूरी है. जिसे पूरा करने में बाधा सामने आ सकती है. तत्कालीन नप ईओ अमित कुमार का 30 जून 2025 को ही तबादला कर दिया गया था, लेकिन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर तत्कालीन ईओ को रोक कर रखा गया था. वहीं डीएम मिथिलेश मिश्र ने उन्हें तीन अक्तूबर को विरमित कर दिया. अमित कुमार को सोमवार को डीसीएलआर सीतू शर्मा के साथ समाहरणालय में विदाई दी गयी. मौके पर नप सभापति अरविंद पासवान, वार्ड पार्षद कौशल किशोर सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को विदाई दी. डीसीएलआर का पद अब सीनियर डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार को सौंपा गया है.

————————————-

सदर अंचल में नया सीओ ने दिया अपना योगदान

एक माह पूर्व तत्कालीन सीओ को भेजा गया भू-अर्जन में

एडीएम ने तत्कालीन सीओ पर लापरवाही को लेकर भेजा भू-अर्जन विभाग

फोटो संख्या 15- नये सीओ अजय राठौर

लखीसराय. सदर अंचल में नये सीओ के रूप में अजय राठौर ने अपना योगदान दे दिया है. वे आरओ रंजन कुमार से पदभार ले लिया है. नये सीओ आने से आरओ की परेशानी में कमी आयेगी. पिछले एक माह से आरओ एवं सीओ का कार्य एक ही व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था. जिससे आरओ की थोड़ी परेशानी बढ़ी हुई थी. तत्कालीन सीओ सुप्रिया आनंद को लापरवाही बरतने के आरोप में एडीएम सुधांशु शेखर ने उसे सदर अंचल के सीओ पद से हटाकर भू-अर्जन विभाग में कर दिया तत्कालीन सीओ बाढ़ पीड़ित लोगों की सूची बनाने में कोताही बरती थी. जिसके कारण उसे पनिशमेंट के रूप में भू-अर्जन विभाग में भेज दिया गया था. नये सीओ अजय राठौर सदर अंचल में योगदान देकर अपने कर्मियों से परिचय प्राप्त किया एवं कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं करने की सलाह दी.

———————————

हलसी में नये अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय ने दिया योगदान

फोटो संख्या 16- पदभार ग्रहण के दौरान सीओ संजीव राय व अन्य

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सोमवार को नये सीओ संजीव कुमार राय ने सोमवार को हलसी अंचल कार्यालय पहुंच अपना पदभार ग्रहण किया. बता दें कि निवर्तमान सीओ सुश्री अंजली का तबादला मुंगेर सदर हो गया. उनके जगह पर नये सीओ श्री राय ने पदभार ग्रहण करने उपरांत अंचल कार्यालय के सभी कर्मी एवं जनप्रतिनिधि से परिचित हुए. वहीं नये सीओ ने कहा कि अंचल कार्यालय के कामकाज को चुस्त दुरुस्त करने का उनका प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देंगे और आम जनता को त्वरित एवं पारदर्शी सेवाएं प्रदान करेंगे. जिसमें आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास होगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में समय सीमा के भीतर भूस्वामियों को एलपीसी, परिमार्जन, दाखिल खारिज सहित अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का प्रयास होगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भूमि संबंधी मामलों में पारदर्शिता और न्यायसंगत प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जायेगी. मौके पर बीडीओ अर्पित आनंद, राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, हलसी पंसस संजय सिंह एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

——————————–

तेतरहाट थाना के इलू व चानन थाना के रश्मिरथी को बनाया थानाध्यक्ष

दोनों थाना के थानाध्यक्षों का नव पदस्थापन होगा पुलिस केंद्र

फोटो संख्या 17- ईलु उपाध्याय

फोटो संख्या 18- रश्मिरथी लखीसराय. विधानसभा चुनाव घोषणा से एक दिन पूर्व जिले के पुलिस कप्तान अजय कुमार मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी के अनुमोदन पर दो थाने का थानाध्यक्ष का तबादला कर वहां महिला थानाध्यक्ष को कमान दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार बड़हिया थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित पुअनि ईलु उपाध्याय को तेतरहाट थाना का नये थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि वहां के निवर्तमान थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित को पुलिस केंद्र भेजा गया. वहीं तेतरहाट थानाध्यक्ष में अपर थानाध्यक्ष के पद पर आसीन पुअनि रश्मिरथी को चानन थाना का कमान दिया गया है. वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद का भी नव पदस्थापन पुलिस केंद्र होगा.

————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel