बच्चों को मिला रेल पदाधिकारियों से पुरस्कार
प्रतिनिधि, लखीसराय. किऊल जंक्शन से होकर गुजरने वाली नयी ट्रेनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एस कुमारी निशुल्क विद्यालय संस्थान का योगदान रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भी इसे सराहनीय कार्य बताया है. खगौर पंचायत के वार्ड सदस्य मोहन कुमार यादव, कांग्रेस नेता उचित यादव, महेश यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि संस्थान के निदेशक अविनाश कुमार के नेतृत्व में किऊल जंक्शन में जब भी किसी तरह का नया कार्यक्रम हुआ है तो उसमें इस संस्थान का बड़ा योगदान रहा है. लोगों ने बताया कि शुक्रवार को भी अमृत भारत ट्रेन में इस संस्थान का अच्छा योगदान रहा है. एस कुमारी ज्ञान स्थली निशुल्क शिक्षण संस्थान के निदेशक अविनाश कुमार ने बताया कि निबंध से अंशु कुमारी, कार्तिक कुमार, आर्यन राज, पेंटिंग में राहुल कुमार, सोनम कुमारी, ज्योति कुमारी व भाषण में अंकित कुमार, अमृत कुमार, पुष्पा कुमारी, मोनी कुमारी आदि ने कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुती देकर रेल अधिकारियों से पुरस्कार प्राप्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है