बड़हिया
. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक में मंगलवार को एक 10 वर्षीय बालक पीयूष कुमार छत से नीचे गिरकर घायल हो गया. घायल बालक सोनू महतो का पुत्र है. जो मूल रूप से पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल का निवासी है. वह इन दिनों अपने ननिहाल बड़हिया में रह रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, पीयूष खेलते-खेलते छत की मुंडेर के पास चला गया और असंतुलन के कारण नीचे गिर गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों की मानें तो पीयूष के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय वार्ड पार्षद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में बालक का इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है