लखीसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखीसराय जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा का समाजसेवियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के प्रति आभार भी जताया है. लखीसराय नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा की केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के प्रयास से लखीसराय को यह सौगात मिली है. इसके लिए यहां की जनता की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं. यहां बता दें कि विगत 11 अगस्त को प्रभात खबर की ओर से आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जनता के सवालों का जवाब देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा था कि जल्द ही लखीसराय जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा होगी और यहां मेडिकल कॉलेज खुलेगा भी. श्री पासवान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह इसके लिये लगातार प्रयासरत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

