9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सशक्त व समृद्ध बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत

महिलाओं को सशक्त व समृद्ध बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत

लखीसराय. महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की है. इस योजना से महिलाओं को स्वावलंबन, रोजगार और उद्यमिता का अवसर मिलेगा. रविवार को इस योजना का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार ने किया. इस अवसर पर इस योजना के प्रचार-प्रसाद के लिए 250 जागरूकता रथ को सीएम ने हरी झंडी दिखाकर राज्य के सभी जिलों के लिए रवाना किया. लखीसराय में महिला रोजगार योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए मंत्रणा कक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर 150 से अधिक जीविका दीदियों ने शुभारंभ कार्यक्रम को देखा. उक्त कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्र, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार ग्रामीण विकास अभिकरण की अनीता कुमारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी समेत कई अधिकारियों एवं जीविका कर्मियों की उपस्थिति रही. इस अवसर पर डीएम ने महिला रोजगार योजना के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं राशि के सही उपयोग के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि राशि स्थानांतरण में पूरी तरह पारदर्शिता होगी और तत्काल जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों के खाते में 10 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित होगी. लाइव कार्यक्रम के समापन के बाद डीएम ने जागरूकता वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ द्वारा ग्रामीण चौपालों, पंचायत भवन समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को योजना के प्रति जागरूक किया जायेगा. इस दौरान लघु वीडियो फिल्में भी दिखाई जायेगी. लखीसराय के सातों प्रखंडों में ग्राम संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम क्रमशः सात सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक 2025 आयोजित किया जायेगा. राज्य कार्यालय द्वारा महिला रोजगार कार्यकम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 3 महिला संवाद जागरूकता रथ उपलब्ध कराया गया है. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी ने बताया कि हलसी में 12 जीविका महिला ग्राम संगठनों द्वारा 7 से 12 सितंबर तक, चानन में कुल 24 ग्राम संगठनों द्वारा 7 से 18 सितंबर तक, सूर्यगढ़ा में कुल 34 ग्राम संगठनों द्वारा 7 से 23 सितंबर तक, रामगढ़ चौक में कुल 12 ग्राम संगठनों द्वारा 13 से 18 सितंबर तक, बड़हिया में कुल 16 ग्राम संगठनों द्वारा 19 से 26 सितंबर तक, सदर प्रखंड में कुल 16 ग्राम संगठनों द्वारा 19 से 26 सितंबर तक व पिपरिया में छह अलग-अलग स्थानों पर 24 से 26 सितंबर तक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. लखीसराय में 20 दिन तक 120 स्थानों पर जागरूकता वाहन जीविका दीदियों एवं ग्रामीणों को महिला रोजगार योजना के प्रति जागरूक करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel