14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ने किया कजरा सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने किया कजरा सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण

कजरा सोलर प्लांट के प्रथम फेज का किया उद्घाटन व दूसरे फेज के निर्माण का शिलान्यास

पटना से वर्चुअल तरीके से किया गया उद्घाटन, जिला मंत्रणा कक्ष में डीएम सहित वरीय अधिकारी रहे मौजूद

कजरा. बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण किया. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान लखीसराय जिले के कजरा में स्थित महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया, जो स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी.

प्रथम चरण में 185 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता और 254 मेगावाट-घंटा बैटरी भंडारण परियोजना का उद्घाटन व लोकार्पण किया गया. इसकी अनुमानित लागत लगभग 1810.34 करोड़ रुपये है. यह परियोजना जिले में स्वच्छ और सतत ऊर्जा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.

द्वितीय चरण में 116 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता व 241 मेगावाट-घंटा बैटरी भंडारण परियोजना का शिलान्यास किया गया. इसकी अनुमानित लागत लगभग 1055.72 करोड़ रुपये है. इन परियोजनाओं के माध्यम से लखीसराय जिला न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण व कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में भी योगदान देगा. ये परियोजनाएं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बिहार सरकार स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इन परियोजनाओं से राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी.

वहीं डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये हैं. यह लखीसराय के लिए गर्व का क्षण है कि यह जिला स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सुमित कुमार, लखीसराय के नगर सभापति अरविंद पासवान, जिला परिषद अध्यक्षा अंशु कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

मालूम हो कि बीते चार अक्तूबर को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कजरा सोलर प्लांट पहुंचकर लोकार्पण करने का कार्यक्रम था. खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. इसके बाद सोमवार को सीएम ने पटना से ही वर्चुअल तरीके से कजरा सोलर प्लांट के प्रथम फेज का लोकार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel