लखीसराय. नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय खगौर के बगल के मैदान में फुटबॉल लीग मैच के दूसरे दिन सोमवार को चानन कछुआ एवं किऊल की टीम के बीच मैच कराया गया. मैच शुरू होने से पहले फुटबॉल एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव बबलू शर्मा, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि रविकांत यादव, राम ईश्वर यादव, अरुण मंडल सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया. सोमवार को कछुआ के खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए किऊल को दो गोल से पराजित दिया. जबकि किऊल के खिलाड़ियों ने एक भी गोल करने में सफल नहीं हो सके. जिससे कछुआ टीम को विजेता टीम घोषित कर दिया. मंगलवार को कजरा आदिवासी क्लब एवं कछुआ टीम के बीच फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया जायेगा. 19 एवं 20 को सेमीफाइनल मैच कराया जायेगा. वहीं 21 दिसंबर को सेमीफाइनल के विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच कराया जायेगा. फाइनल विजेता टीम को डीएम मिथलेश मिश्र एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

