20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां शैलपुत्री के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ चैत्र नवरात्रा

मां शैलपुत्री की पूजन के साथ जिले भर में रविवार से चैत्र नवरात्रा प्रारंभ हो गया.

लखीसराय. मां शैलपुत्री की पूजन के साथ जिले भर में रविवार से चैत्र नवरात्रा प्रारंभ हो गया. इस दौरान विभिन्न मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर से माता के भजन व जयकारा गुंजने से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. शहर के विभिन्न जगहों पर मंदिरों व घरों में लोगों के द्वारा विद्वान पंडितों के माध्यम से कलश स्थापना करके पूजन प्रारंभ किया. बाजार समिति के समीप मां चैती दुर्गा स्थान दलपट्टी में चैती दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियों जोरों से की जा रही है. वहीं मंदिर प्रांगण में आचार्य देवशरण पांडेय व मोहन पांडेय के द्वारा कलश स्थापना करायी गयी. इसमें यजमान के रूप में दिवाकर प्रसाद व सुनीता देवी उपस्थित रहीं. इसी तरह अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना कलश स्थापना के साथ प्रारंभ किया गया. —————- कलश स्थापना के साथ साथ चैती नवरात्र प्रारंभ सूर्यगढ़ा. क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों व घरों में रविवार को चैती नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना का कार्य हुआ. क्षेत्र में नवरात्र की पहली पूजा को लेकर दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ. या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थित: नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम:, माता के जयकारा, घंटा शंख की ध्वनि से इलाका गुंजायमान होता रहा. सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में गया से आये आचार्य धर्मेंद्र पांडेय तथा उनके सहयोगी रूद्र प्रकाश पांडेय सहित अन्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना का कार्य संपन्न कराया गया. पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा में वासंतिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा कलश स्थापना कर मां दुर्गा की उपासना शुरू किया गया. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में तीनमुहानी के समीप के अलावा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ भव्य बहुत तरीके से मां दुर्गा की उपासना शुरू किया गया. कोनीपार गांव मे नवल किशोर चांदनी चौक दुर्गा पूजा समिति मंदिर में कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्रा शुरू हुआ. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भव्य मेला का आयोजन होता है. क्षेत्र में घरों में भी लोगों ने कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. पहले पूजा को मां दुर्गा की उपासकों ने व्रत रखकर मां की स्तुति की. चहुंओर माहौल भक्ति में बना रहा. —————— चैत्र नवरात्रा के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा रामगढ़ चौक. क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होने वाले मंदिरों में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. बिहटा गांव में आचार्य अमित शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण से यजमान पिंटू सिंह द्वारा प्रथम दिन जहां कलश स्थापना की गयी. इसके अलावा डकरा औरे व गरसंडा गांव में भी मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन किया जाता है. जिसको लेकर मंदिर में कलश स्थापना का कार्य किया गया. आचार्य नीरज पांडेय व उदय शंकर पांडेय व यजमान गांधारी साव, टुनटुन सिंह आदि दर्जनों लोगों उपस्थित थे. आचार्य अमित शास्त्री ने बताया कि चैत्र नवरात्र में प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है, इससे पूर्व कलश स्थापना किया गया. कहते हैं की मां की पूजा-अर्चना से लोगों के सभी प्रकार के कष्ट व परेशानी से निजात मिलता है. नौ दिन तक कम से कम मां के मंत्र का जाप यथा संभव लोग जरूर करें. ——————— नाथ पब्लिक स्कूल ने मनाया हिंदू नव वर्ष लखीसराय. हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शहर के वार्ड नंबर 33 के बौद्ध सर्किट स्थित नाथ पब्लिक स्कूल परिसर स्थित देवालय में रविवार को हिंदू नव वर्ष मनाया गया. संस्थान के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने पूजा-अर्चना की. मौजूद शिक्षकों व बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर नाथ पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष आज के दिन मनाया जाता है. इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इसी दिन से होती है. भारतीय सिद्धांत संवत 2082 को हिंदू नया साल की शुरुआत शुभ दिन मानते हुए देश में शांति, समृद्धि, खुशियां व उम्मीदों के कामना की है. इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक नाथ अमिताभ, शिक्षक विद्या सागर, बिंदु कुमारी, सोनी कुमारी, अंजली कुमारी, शिवानी कुमारी, छोटी कुमारी, सुनील कुमार निराला, इंद्रजीत कुमार, गौतम कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, आयुष कुमार, महेश कुमार, अशोक कुमार, छात्र अजीत पटेल, राजप्रीत, मयंक, अंश व धीरज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel