10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणेश पूजानोत्सव की धूम

गणेश पूजानोत्सव की धूम

लखीसराय. शहर में गणेश पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. बुधवार की देर शाम से ही विद्वान पंडित के मंत्रोच्चारण से पूरा शहर का माहौल भक्तिमय हो चुका है. गुरुवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के द्वारा प्रतिमा का पूजा-अर्चना की जा रही थी. महिलाओं श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक देखी गयी. पुरानी बाजार के नगर परिषद एवं नयी बाजार के सूर्यनारायण घाट के साथ ही अन्य स्थानों पर भी गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित की गयी है. शाम को गणेश की प्रतिमा दर्शन के लिए भीड़ लग जाती है. परिसर में गोलगप्पे, मिठाइयां, चाट, झूला आदि लगाया गया है. जिसका लोग खूब लुफ्त उठा रहे हैं. नगर परिषद के प्रांगण में 25 वर्षों से स्थानीय युवकों द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सुशील कुमार, सचिव मिथुन कुमार, सदस्य मनीष कुमार, प्रेम कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार समेत स्थानीय लोगों की पूजा में अहम भूमिका रहती है. गणेश प्रतिमा आगामी दो सितंबर के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा.

चानन प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के विभिन्न गांव में गणेश पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. कुंदर, गोपालपुर, भंडार, मननपुर बाजार सहित कई स्थानों पर गणेश पूजा मनायी जा रही है. जगह-जगह भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन व पूजन के लिए उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel